निलंबित सांसदों पर शत्रुघ्न के पार्टी से अलग बोल

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

बिहार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें संसद में 25 सांसदों के निलंबन पर दुख है.

उन्होंने लिखा- सांसद मित्रों के निलंबन पर दुख है, एक निलंबित सांसद तो संसद में थे भी नहीं.

उनका कहना है, "राजनीतिक विरोधी शत्रु नहीं होते. हम अलग राजनीतिक राय रख सकते हैं पर कोई आपसी मतभेद नहीं होना चाहिए."

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, BBC World Service

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के उन्हें बिहार का गौरव कहने पर उन्हें नाज़ है.

वे कहते हैं कि वे मेरे दोस्त हैं और जनता के नेता के रूप में मैं उनकी इज़्ज़त करता हूं.

इससे पहले भी नीतीश कुमार ने उन्हें 'बिहार का <link type="page"><caption> अभिभावक'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150726_shatrughan_nitish_meet_an" platform="highweb"/></link> बताया था.

याक़ूब की फांसी पर भी घिरे

शत्रुघ्न सिन्हा ने याक़ूब मेमन की फांसी की सज़ा को उम्रक़ैद में तब्दील करने के लिए राष्ट्रपति को भेजी गई याचिका पर भी दस्तख़त किए थे.

बाद में शत्रुघ्न सिन्हा इससे मुकर गए और कहा कि आरोप लगाने वाले तथ्यों को जांच लें तो अच्छा होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>