मुख्यमंत्री बनने के लिए न शक्ल है, न अक्लः शत्रुघ्न

इमेज स्रोत, AFP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. उन्होंने कहा न मेरी इच्छा है और न ही मेरी अपेक्षा है मुख्यमंत्री बनने की.
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मेरे पास न शक्ल है, न अक्ल है. मुझे कौन बनाएगा मुख्यमंत्री."
उन्होंने कहा, "मैं बस ये चाहता हूँ कि जो भी सामने आए वो बिहार को आगे बढ़ाए, बिहार का आर्थिक विकास करे."
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से जुड़े एक सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का अधिकार है.
साथ ही उनका कहना था कि जिसे मंत्री नहीं बनाया गया हो मुश्किल घड़ी में उससे मदद की ज़्यादा उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.
सिन्हा ने कहा कि राजनीति उनके लिए प्रोफ़ेशन नहीं, मिशन है और वो पार्टी में नो डिमांड, नो कमांड, नो कम्प्लेंट्स, नो एक्सपेक्टेशंस की स्थित में काम कर रहे हैं.
'आडवाणी हैं गुरु'

इमेज स्रोत, AFP
पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी कोई पद नहीं दिए जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा बोले, "आडवाणी शायद आखिरी मुग़ल, आज के भारत के रियल स्टेट्समैन हैं."
सिन्हा ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ऐसी चीज़ों से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि वो भी आडवाणी से सीख लेते हुए ख़ुद को ऐसी चीज़ों से परे रखते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आडवाणी को अपना फ्रेंड, फिलॉसफ़र, गाइड, गुरु और अल्टीमेट लीडर बताया.
भाजपा सांसद और फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के एक ट्वीट पर विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि हेमा ने व्यापक हित को देखते हुए ट्वीट किया था.
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी से जुड़े एक सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












