नीतीश कुमार बिहार के अभिभावक: शत्रुघ्न

इमेज स्रोत, AFP
भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'बिहार का अभिभावक' बताया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश से शनिवार रात मुलाकात के बाद ये बात कही.
शत्रुघ्न और नीतीश की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के कुछ ही घंटे के बाद हुई है इसलिए इसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "ये सौजन्य भेंट थी और मैं उन्हें राज्य का अभिभावक मानता हूं."
हालांकि उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए और "वो अब भी भाजपा के साथ" हैं.
उन्होंने कहा कि वो नीतीश कुमार से अपने संसदीय क्षेत्र और बिहार के विकास के एजेंडे के बारे में चर्चा करने के लिए उनके घर गए थे.
'कोई राजनीति नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
शत्रुघ्न ने कहा, "अगर मैं जाता हूं और नीतीश से चाय पर मिलता हूं तो इसका कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए."
जब उनसे ये पूछा गया कि नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात के पीछे पार्टी से उनकी नाराज़गी है तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के पहले कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था जिसमें वो "ड्यूटीफ़ुली और ब्यूटीफ़ुली" शामिल हुए.
शत्रुघ्न सिन्हा मुज़फ़्फ़रपुर में मोदी की सभा में नहीं गए थे.
'मोदी की सभा में नहीं बुलाया'
इसके बारे में उन्होंने कहा, "मुझे वहां नहीं बुलाया गया था और इसलिए मैं वहां नहीं गया."
समझा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं हैं.
पिछले दिनों उनसे जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मंत्री बनाना प्रधानमंत्री का अधिकार है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जिसे मंत्री नहीं बनाया गया हो मुश्किल घड़ी में उससे मदद की ज़्यादा उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












