शत्रुघ्न ने भाजपा को न्यूटन का नियम याद दिलाया

इमेज स्रोत, AFP
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहाँ एक ओर भाजपा को न्यूटन का तीसरा नियम याद दिलाया है, वहीं रामविलास पासवान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की हिमायत की है.
सोमवार को शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया था, " मैं समझता हूं कि हमें मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदावर की घोषणा कर देनी चाहिए. अब तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हो पाना हमारे खेमे में भ्रम की स्थिति का नतीजा है."

इमेज स्रोत, Other
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "राम विलास पासवान ही हैं जो हमारी तरफ से योग्य व्यक्तित्व वाले नेता हैं जिन्हें सभी स्वीकार कर लेंगे."
हालांकि उन्होंने कहा कि आखरी फ़ैसला पार्टी और संसदीय बोर्ड ही लेगा.
'ऐक्शन का रिएक्शन' शत्रुघ्न का किस ओर है इशारा?
पिछले दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा की पार्टी के साथ चल रही तल्खी की खबरों पर मंगलवार को उन्होंने फिर ट्वीट किया.

इमेज स्रोत, Other
"कुछ अनाधिकारिक समाचार रिपोर्टों के बाद, लोग मेरी प्रतिक्रिया मांग रहे हैं. अपुष्ट रिपोर्ट है कि भाजपा बिहार चुनाव के बाद कोई कार्रवाई करेगी. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि इनके पीछे कुछ लोगों के हित छुपे हुए हैं."
लेकिन उन्होंने ये भी ट्वीट किया कि न्यूटन का तीसरा नियम नहीं भूलना चाहिए कि हर क्रिया की समान और उल्टी प्रतिक्रिया होती है.
देखने वाली बात यह है कि शत्रुघ्न सिन्हा की प्रतिक्रिया की बात से भाजपा में क्या संकेत जाते हैं और पार्टी क्या करती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












