बिहार चुनावः जदयू दे रही है 'घर-घर दस्तक'

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
अखिलेश्वर सिंह और उनके घरवालों के ज़हन में दो जुलाई का दिन एक यादगार तारीख के रूप में दर्ज हो गया है. करीब दो महीने पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी दिन उनके घर आए थे.
अखिलेश्वर पटना सिटी के बेलवरगंज मोहल्ले में रहते हैं. यहीं से दो जुलाई को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के ‘हर घर दस्तक’ अभियान की शुरुआत की थी.
उस दिन नीतीश कुमार ने मोहल्ले के करीब 20 घरों में जाकर आगामी विधानसभा चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा था.
अखिलेश्वर सिंह बताते हैं, ‘‘खबर थी कि नीतीश मोहल्ले में आएंगे, उनके आने का मकसद भी पता था लेकिन मेरे घर भी पहुंचेंगे इसका अंदाजा नहीं था.’’
वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री का उनके घर पर आना, आम लोगों के यहां जाना एक बड़ी बात है.
अभियान

इमेज स्रोत, neerajsahay
दो जुलाई को पूरे बिहार में 10 हजार जगहों पर एक साथ यह अभियान शुरू हुआ था.
इसके तहत जदयू ने एक करोड़ घरों और लगभग तीन करोड़ मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.
इसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर बिहार के विकास से जुड़े चंद सवालों के साथ नीतीश कुमार के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
सवालों के बाद उस घर पर एक स्टीकर लगाकर कार्यकर्ता अगले घर की ओर बढ़ जाते हैं. स्टीकर पर लिखा होता है, ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’.
हर जदयू कार्यकर्ता से कम-से-कम दस घरों में दस्तक देने को कहा गया है.
स्टार कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, Other
500 घरों में दस्तक देने वाले कार्यकर्ताओं को स्टार कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया जा रहा है.
ऐसे कार्यकर्ताओं की तस्वीर नीतीश कुमार के आधिकारिक फेसबुक पन्ने पर डाली जा रही है और उन्हें जल्द ही नीतीश कुमार के साथ कॉफी पीने का भी मौका मिलेगा.
अभियान के बारे में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार दावा करते हैं, ‘‘इस अनूठे अभियान से विकास को एजेंडा बनाने में हम सफल हुए हैं. इसमें हम तकनीक नहीं कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर लोगों बीच पहुंच रहे हैं.’’
ज़मीनी हकीक़त

इमेज स्रोत, BBC World Service
पूरे तामझाम से शुरू हुआ ये अभियान पार्टी के दावों के मुताबिक पूरी तरह ज़मीन पर उतरता दिखाई नहीं दे रहा है जबकि अभियान की तरीख कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है.
पटना के ही कई गली-मोहल्लों में यह अभियान नहीं पहुंचा है. ग्रामीण इलाकों में इसकी पहुंच और भी कम दिखाई दे रही है.
पटना से करीब 20 कलोमीटर की दूरी पर बसे कई गांवों के लोगों ने बताया कि अब तक कोई जदयू कार्यकर्ता उनके घर दस्तक देने नहीं आया है.
इनमें पटना जिले के फुलवारीशरीफ और संपतचक प्रखंड़ों के झाईंचक, छतना-पिपरा, खपुडै़लचक, भेलवाड़ा और मित्तनचक जैसे गांव शामिल हैं.
खपडै़लचक के विनय कुमार ने बताया, ‘‘मैंने इसके बारे में टेलीविजन पर देखा है, अखबारों में पढ़ा है. लेकिन अब तक मेरे गांव या पंचायत में कोई जदयू कार्यकर्ता सवाल-जवाब करने नहीं पहुंचा.’’
स्वाभिमान रैली

इमेज स्रोत, biharpictures dotcom
हालांकि जानकारों का मानना है कि बिहार जैसे बड़े राज्य में पूरी तरह से हर घर पहुंचना किसी भी पार्टी के लिए बहुत मुश्किल है.
वरिष्ठ पत्रकार नलिन वर्मा कहते हैं, ‘‘चुनाव के दौरान संकेतों में बात कही जाती है. अभियान चलाए जाते हैं. जदयू का यह अभियान भी एक ऐसा ही प्रतीकात्मक अभियान है.’’
नलिन के मुताबिक अभियान की सफलता का पैमाना होगा कि ये पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगातार आम लोगों से कितना जोड़ कर रख पाता है. उनसे संवाद बनाने में कितना मददगार साबित होता है.
ऐसे में यह अभियान लोगों को जदयू से जोड़ने में कितना सफल रहा है इसकी एक झलक 30 अगस्त को मिल सकती है. 30 अगस्त को महागठबंधन यानी कि जदयू, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की ओर से पटना में स्वाभिमान रैली का आयोजन होना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












