'मोदी बिहार के लोगों को ख़रीदने गए थे?'

इमेज स्रोत, EPA. MANISH SHANDILYA
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार को पैकेज देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरीक़े पर सवाल उठाया है.
दिल्ली में एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, "हमने देखा कि प्रधानमंत्री जी जिस तरह के कह रहे थे 50 हजार करोड़, 60 हजार करोड़, 70 हज़ार करोड़. प्रधानमंत्री जी के इस तरह से बिहार की बोली लगाने पर बहुत दुख हुआ."
उन्होंने कहा, "क्या वो बिहार को बेचने के लिए गए थे. क्या वो बिहार के लोगों को ख़रीदने गए थे."
इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार के आरा में एक रैली के दौरान बिहार को सवा लाख करोड़ रुपए के पैकेज देने का एलान किया.
..तो बंद हो जाएगी दिल्ली

इमेज स्रोत,
पैकेज की घोषणा के मोदी के तरीक़ों पर कई अन्य दल भी सवाल उठा चुके हैं.
केजरीवाल ने कहा, "इस तरह की भाषा राजनीति में शोभा नहीं देती. खास कर प्रधानमंत्री को तो कतई नहीं."
केजरीवाल ने कहा कि अगर पैसा इतना है तो उसे जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन की मांग करने वालों देना चाहिए.
केजरीवा ने दिल्ली के योगदान में बिहार के लोगों के योगदान को भी सराहा. उन्होंने कहा, अगर बिहार के लोग काम करना बंद कर दें तो दिल्ली बंद हो जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












