केजरीवाल से आर्ट और कल्चर पर बात: शत्रुघ्न

शत्रुघ्न सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात की.

मुलाक़ात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कला और संस्कृति के संबंध में अरविंद केजरीवाल से चर्चा की.

उन्होंने कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलना कोई अपराध नहीं है, मैं यहां दिल्ली के विकास और एफटीआईआई के मुद्दे पर बातचीत के लिए आया था.''

<link type="page"><caption> निलंबित सांसदों पर पार्टी से अलग बोल</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/08/150805_shatrughan_sinha_bjp_tweet_md" platform="highweb"/></link>

बीते कुछ दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें संसद में 25 सांसदों के निलंबन पर दुख है.

नीतीश प्रेम

नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, AFP

साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्हें बिहार का गौरव कहा, इस पर उन्हें नाज़ है.

<link type="page"><caption> नीतीश कुमार बिहार के अभिभावक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/07/150726_shatrughan_nitish_meet_an" platform="highweb"/></link>

मुज़फ़्फरपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद शत्रुध्न सिन्हा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाकर मिले भी थे.

इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि मुलाक़ात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए और 'वो अब भी भाजपा के साथ' हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा मुज़फ़्फ़रपुर में मोदी की सभा में नहीं गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>