सम-विषम फॉर्मूले पर अभी फैसला नहीं: बस्सी

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी का कहना है कि राजधानी में सम-विषम फॉर्मूले पर आख़िरी फ़ैसला अभी होना बाक़ी है.
उन्होंने कहा कि इस पर आख़िरी फैसला होने के बाद ही पुलिस कोई योजना बनाएगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
एक प्रेस कांफ्रेस में बस्सी ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर कोई अटकलें नहीं लगानी चाहिए.
दिल्ली सरकार का कहना है कि इस बारे में आख़िरी फैसला 25 दिसंबर को लिया जाएगा.
हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को बढ़ते हुए प्रदूषण स्तर पर फटकार लगाई थी जिसके बाद चार दिसंबर को सरकार ने यह नियम लागू करने की बात कही थी.
सरकार का कहना था कि वो अगले साल एक जनवरी से यह निमय लागू करेगी. इसके अनुसार सम-विषम संख्या की गाड़ियां दिल्ली में अलग-अलग दिन चलेंगी.

इमेज स्रोत, PTI
सोशल मीडिया और विपक्षी दलों की आलोचना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे 15 दिन के लिए लागू करने की बात कही थी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके परिणाम देखने के बाद इसे स्थायी करने पर विचार किया जाएगा.
हालांकि भारत के मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने इस फॉर्मूले का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे दिल्ली का प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












