भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए क़रार

अबे और मोदी

इमेज स्रोत, PIB

भारत में पहली बुलेट ट्रेन चलाने के लिए जापान ने शनिवार को एक क़रार पर हस्ताक्षर किए.

भारत यात्रा पर आए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अबे ने कहा, "जापान ने भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना बनाने के लिए क़रार किया है."

उन्होंने कहा कि यह परियोजना भारतीय रेलवे में क्रांति लाएगी और देश के विकास को गति देगी.

दोनों नेताओं ने असैन्य परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा, आधारभूत ढांचे, तकनीक, शिक्षा और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक साझा बयान भी जारी किया.

मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती आई है.

उन्होंने कहा कि असैन्य परमाणु क़रार पर समझौता होना अहम बात है.

जापान को भारत का सबसे अहम सहयोगी बताते हुए मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया में जापान की महत्वपूर्ण भूमिका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>