'दिल्ली में डीज़ल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन न हो'

दिल्ली

इमेज स्रोत, AFP GETTY

नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने विभागों के लिए डीज़ल वाली गाड़ियां नहीं ख़रीदें.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनजीटी ने यह भी कहा है कि दिल्ली में डीज़ल से चलने वाली किसी नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाए.

एनजीटी का यह फ़ैसला ऐसे समय आया है जब दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से न्यायालय से लेकर सरकार तक सभी चिंता जता चुके हैं.

दिल्ली

इमेज स्रोत, BBC World Service

दिल्ली सरकार प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई तरह के उपायों की बात कर रही है जिनमें ऑड और इवन नंबर वाली कारों को अलग-अलग दिन चलाने जैसे उपाय शामिल हैं.

लेकिन एनजीटी ने इस पर संदेह जताया है कि ऑड-इवन फॉर्मूल से प्रदूषण में कमी आएगी.

दिल्ली

इमेज स्रोत, AFP

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर सहमति जताई है कि दिल्ली में डीज़ल से चलने वाले ट्रकों के आने पर रोक चलाने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है.

हालांकि ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को इस दायरे से बाहर भी रखा जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>