अच्छे रिश्ते का संदेश लेकर आई हूँ: सुषमा

इमेज स्रोत, MEA INDIA
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद पहुँच गई हैं.
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उन्होंने कहा कि वो दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते का संदेश लेकर आई हैं.
इस्लामाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सरताज अज़ीज़ से मुलाक़ात करेंगी.
उन्होंने कहा, "दोनों मुल्कों के आपसी रिश्ते और सुधारने और आगे बढ़ने के बारे में बात होगी."
सरताज अज़ीज़ पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं और विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के सलाहकार भी हैं.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर होने वाले 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मलेन में शामिल होने का न्यौता सुषमा स्वराज को कुछ हफ़्ते पहले दिया था.
लेकिन उनके भाग लेने की पुष्टि सम्मेलन से एक दिन पहले सोमवार को हुई.
सुषमा स्वराज ने कहा कि हार्ट ऑफ़ एशिया सम्मेलन काफ़ी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये अफ़ग़ानिस्तान से जुड़ा हुआ है और वे इसीलिए यहाँ आई हैं.
सितंबर 2012 में तत्कालीन विदेश मंत्री एसएम कृष्णा की यात्रा के बाद यह किसी भारतीय विदेश मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है.
दोनों देशों के विदेश सचिवों ने बैंकॉक में मुलाक़ात की थी. उनका इस्लामाबाद में भी मिलने का कार्यक्रम है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












