भारत-पाक के सुरक्षा सलाहकारों ने की बात

भारत पाक वार्ता

इमेज स्रोत, MEA India

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों रविवार को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में मिले.

इस मुलाक़ात के बाद संयुक्त बयान में कहा गया कि बातचीत खुले और दोस्ताना माहौल में हुई और दोनों पक्ष रचनात्मक संपर्क आगे भी जारी रखने पर सहमत हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और पाकिस्तान के नसीर ख़ान जंजुआ के बीच शांति और सुरक्षा, चरमपंथ और जम्मू-कश्मीर समेत कई मुद्दों पर बात हुई.

बातचीत में दोनों देशों के विदेश सचिव भी थे.

भारत पाक वार्ता

इमेज स्रोत, MEA India

बीते दिनों पेरिस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा था कि दोनों देश बातचीत जारी रखने के ख़्वाहिशमंद हैं.

शरीफ़ ने पेरिस जाने के पहले कहा था कि वो भारत के साथ बिना शर्त बातचीत को तैयार हैं.

मोदी और शरीफ़ उफ़ा में

इमेज स्रोत, AFP

रूस के उफ़ा में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद अगस्त में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होनी थी. पाकिस्तान ने तब यह कहते हुए बातचीत रद्द कर दी थी कि वह भारत की शर्तों पर बातचीत नहीं करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>