पाकिस्तान जाएंगी सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, ap

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर होने वाली एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुषमा स्वराज बुधवार को इस्लामाबाद में अफ़ग़ानिस्तान पर होने वाली 'हार्ट ऑफ एशिया' बैठक में हिस्सा लेंगी.

इससे पहले रविवार को भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैंकॉक में बैठक हुई.

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते महीनों से गतिरोध का शिकार हैं. लेकिन पिछले दिनों जब पेरिस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ मिले तो दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने की उम्मीद बढ़ी थी.

उधर कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर सरकार से जबाव तलब किया है.

कांग्रेस सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि प्रधानमंत्री बताएं कि भारत-पाकिस्तान रिश्तों को लेकर उनकी क्या सोच है.

उन्होंने कहा, "इस बारे में भम्र की स्थिति नज़र आती है."

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि जब भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत तोड़ी थी, तब से अब तक <link type="page"><caption> हालात में कोई बड़ा अंतर नहीं</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/12/151207_sushant_sareen_india_pak_talks_iv_sh" platform="highweb"/></link> आया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>