नेपाल सीमा पर कोई अवरोध नहींः सुषमा

इमेज स्रोत, EPA
भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में नेपाल के हालात और भारत नेपाल संबंधों की स्थिति पर बयान देते हुए कहा कि भारत की ओर से नेपाल को लेकर कोई संवादहीनता नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters
विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल में संविधान निर्माण के समय नेपाल में भारतीय राजदूत हमेशा नेपाली राजनेताओं के संपर्क में रहे.
नेपाल में संविधान निर्माण को लेकर दोनों देशों के गतिरोध पर सुषमा स्वराज के बयान की ख़ास बातें..
. यह कहने का कोई आधार नहीं है कि हमारे रुख में स्पष्टता नहीं थी या संवाद में कमी रही.

इमेज स्रोत, EPA
. नेपाली संविधान का जो अंतिम प्रारूप उभरा उसे नेपाल के कई वर्गों ने सबको शामिल करने वाला नहीं माना और इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हो गए.
. संकट की आशंका से प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश सचिव भी नेपाल गए और उन्होंने नेपाली नेतृत्व को संकट से निपटने के लिए कई सुझाव दिए, जिन्हें माना नहीं गया.

इमेज स्रोत, EPA
. नेपाल के अंदर हालात तनावपूर्ण होने से पांच राज्यों से लगी भारत-नेपाल सीमा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. एक भारतीय नागरिक भी मारा गया है. हमने उसकी मृत्यु की जांच की मांग की है.
. यूरोपीय संघ और अमरीका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी सभी को शामिल करने वाले संविधान की और लगातार संवाद की पैरवी की है.
. भारत की तरफ़ से नेपाल जाने वाली आपूर्ति के लिए कोई अवरोध नहीं है. ये अवरोध नेपाल की तरफ से नेपाली जनता के द्वारा है, जिसमें हम दखल नहीं दे सकते.

इमेज स्रोत, RPP NEPAL
. बुधवार को नेपाल के उप प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री कमल थापा से मेरी मुलाकात हुई. उन्होंने आश्वासन दिया कि विरोध करने वाले दलों से संवाद आगे बढ़ा है.
. भारत की दिलचस्पी शांतिपूर्ण और स्थिर नेपाल में है.
सुषमा स्वराज ने सदन से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेपाल दौरे की संभावना पर विचार करने की अपील की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












