गुलाबी गेंद, दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच

इमेज स्रोत, AP
टेस्ट क्रिकेट में शुक्रवार को नई शुरुआत हो रही है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हो रहा मुक़ाबला टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट मैच है.
एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच के दौरान गुलाबी रंग की गेंद का इस्तेमाल होगा. ये मैच भारतीय समय के मुताबिक़ सुबह नौ बजे शुरू होगा.
इस टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

इमेज स्रोत, AP
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच नागपुर टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल होगा.
भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य दिया है. अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में 32 रन पर दो विकेट गंवा चुकी है.
भारतीय टीम चार मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे है. नागपुर टेस्ट में जीत मिली तो सिरीज़ पर भारत का क़ब्ज़ा हो जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty
हॉकी वर्ल्ड लीग की शुरुआत शुक्रवार से रायपुर में हो रही है. वर्ल्ड लीग में भारत समेत दुनिया की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को असम के डिब्रूगढ़ में होंगे. अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
अमित शाह के दौरे को असम में 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
तीन दिवसीय पंजाब-अफ़्रीका समिट का आयोजन शुक्रवार से लुधियाना में होगा. इसमें कई अफ़्रीकी देशों के राजदूतों को बुलाया गया है.
भारत-बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को 100 मेगावाट पावर सप्लाई को लेकर एक समझौता होगा. इसके तहत त्रिपुरा के गोमती जिले से बांग्लादेश को पावर सप्लाई होगी.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले में मारे गए लोगों की याद में शुक्रवार को एक समारोह होगा.
इसमें मारे गए लोगों के परिजन और घायल लोगों को बुलाया जाएगा. समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी हिस्सा लेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












