डिप्रेशन ने मुझे बनाया रेस्लर: रॉक

इमेज स्रोत, Getty
मशहूर डब्लूडब्लूई रेस्लर ड्वेन जॉनसन उर्फ़ 'द रॉक' का कहना है कि वो डिप्रेशन के चलते रेस्लर बने.
वो 20 साल के रहे होंगे जब वो अमरीकी फ़ुटबॉल टीम कैलगरी स्टैम्पेडर्स की तरफ़ से खेलते थे लेकिन उन्हें टीम से निकाल दिया गया था जिसके चलते वो डिप्रेशन में चले गए थे.
रॉक कहते हैं, "आपको ऐसा लगता है कि आप अकेले हैं और यह सब सिर्फ़ आपके साथ ही हो रहा है."
ओप्राह विनफ्रे को कार्यक्रम 'ओन' में दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही.

रॉक कहते हैं, "सबसे बड़ी बात है कि आपको यह समझना होगा कि आप अकेले नहीं है जिसके साथ कुछ बुरा हो रहा है, न ही आप आख़िरी हैं."
वो कनाडा में चार साल से अमरीकी फ़ुटबॉल खेल रहे थे लेकिन उन्हें निकाल दिया गया और वो डिप्रेशन में चले गए.
उन्होंने बताया, "छह सप्ताह बाद मेरे कोच ने कहा कि मैं टीम में वापस आ जाऊं लेकिन मैंने मना कर दिया."
वो कहते हैं, "मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि मैं ऐसा करके अपने करियर की सबसे बड़ी ग़लती कर रहा हूं. लेकिन शायद वो मेरे लिए सबसे अच्छा साबित हुआ."
<bold>(बीबीसी न्यूज़बीट की अन्य कहानियों के लिए आप बीबीसी न्यूज़ बीट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. आईफ़ोन के लिये <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://itunes.apple.com/gb/app/bbc-newsbeat/id999362879?mt=8" platform="highweb"/></link> क्लिक करें और एंड्रॉयड के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=bbc.newsbeat&hl=en_GB" platform="highweb"/></link> करें.)</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












