आईपीएल से सुन्दर रमन का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के चीफ़ अॅापरेटिंग अॅाफिसर सुंदर रमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
ख़बरों के मुताबिक बीसीसीआई ने तुरंत ही सुंदर रमन का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. हालांकि बीसीसीआई या सुन्दर रमन की तरफ से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
इसके साथ ही सुन्दर रमन के भविष्य को लेकर सारी अटकलें समाप्त हो गई हैं.
शशांक मनोहर ने दूसरी बार बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ही सुन्दर रमन को पद पर बनाए रखने पर नाराज़गी जताई थी. आईपीएल स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में सुन्दर रमन पर भी सवाल उठाये गये थे.
सुंदर रमन ने चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का बचाव किया था.
बाद में स्पॉट फ़िक्सिंग के आरोपों में गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल से हमेशा के लिए अलग कर दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








