नेपाल में एक भारतीय की मौत पर नाराज़ भारत

इमेज स्रोत, Getty
नेपाल के बीरगंज में पुलिस फ़ायरिंग में एक भारतीय की मौत की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निंदा की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट के मुताबिक़ मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से बात कर नेपाल के हालात पर चिंता ज़ाहिर की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने भारत की तरफ़ से तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होने का आश्वासन भी दिया है.
वहीं, मोदी ने नेपाल के नेताओं से अपील की है कि समस्या राजनीतिक है और इसे बल से नहीं सुलझाया जा सकता.
मोदी ने कहा कि संघर्ष की वजहों पर नेपाल सरकार को विश्वसनीय और प्रभावी तरीक़े से विचार करना चाहिए.

इमेज स्रोत, umid bagchand
सोमवार को नेपाल के बीरगंज शहर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फ़ायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई.
पुलिस नाकेबंदी हटाने की कोशिश कर रही थी जब सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पोस्ट पर हमला कर दिया तो पुलिस ने गोलियां चलाई.
रिपोर्टों के मुताबिक़ बिहार के रक्सौल का आशीष कुमार राम के सिर में गोली लगी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

इमेज स्रोत, RAM SARRAFF
स्थानीय पुलिस अध्यक्ष राजूबाबू श्रेष्ठा ने बीबीसी को बताया कि वह भारत से नेपाल सीमा में पत्थर फेंकते हुए घुस आया था.
उन्होंने बताया कि सात प्रदर्शनकारी और नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी ढकाल के मुताबिक़ दो भारतीय नागरिकों को पुलिस के काम में बाधा डालने के लिए गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, BrijKumar Yadav for BBC
इससे पहले नेपाल की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के एक अहम नाके से प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए बीरगंज-रक्सौल सीमा चौकी को खोल दिया और नेपाल में एक महीने से फंसे 200 ट्रक भारत आ रहे हैं.
नेपाल के तराई इलाक़े के मधेसी प्रदर्शनकारी भारत की सीमा से लगे दो अहम नाकों पर कई हफ़्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच ट्रकों की आवाजाही बाधित हुई है.
मधेसी समूह सितंबर में अपनाए गए नए संविधान का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह संविधान उनके हितों के ख़िलाफ़ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












