भारत से 'परेशान' नेपाल चीन से तेल मंगाएगा

- Author, नवीन सिंह खड़का
- पदनाम, पर्यावरण संवाददाता
नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि वे ज़रूरत का एक तिहाई पेट्रोलियम उत्पाद चीन से आयात करने की योजना बना रहे हैं.
भारत-नेपाल सीमा पर अघोषित आर्थिक नाकेबंदी के चलते नेपाल में ईधन संकट गहरा गया है.
यदि यह प्लान सफ़ल होता है तो ऐसा पहली बार होगा जब नेपाल चीन से तेल मंगाएगा.
पेट्रोलियम के आयात के लिए वो हमेशा से दक्षिणी पड़ोसी देश भारत पर निर्भर रहा है.
रास्ता खुलने से उम्मीद बढ़ी

इमेज स्रोत, Krishna Thapa
नेपाल के अधिकारियों के मुताबिक़, बुधवार को तिब्बत के लिए फिर से रास्ता खुल जाने से इस नए रास्ते को लेकर उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं.
अप्रैल में नेपाल में आए विनाशकारी भूंकप के बाद से ही रउवागड़ी-केरूंग चौकी बंद थी.
नेपाल और चीन के बीच दो सड़क मार्ग हैं जो भूकंप के बाद बंद हो गए थे. अब ये दोनों ही रास्ते खुल गए हैं.
नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि सीमा-चौकियां खुल जाने के बाद से तिब्बत के रास्ते चीन से तेल आयात करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता दीपक बराल का कहना है कि चीन से तेल आयात करना लंबी योजना का हिस्सा है और दोनों देशों के बीच समझौते का इंतज़ार है.
सबक

इमेज स्रोत, Reuters
बराल ने कहा कि भारतीय सीमा पर आर्थिक नाक़ेबंदी के बाद नेपाल ने सबक़ सीखा है.
तीन तरफ से भारत और एक तरफ चीन से घिरा नेपाल तेल, दवाओं और अन्य ज़रूरी सामानों की आपूर्ति के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर है.
नेपाल में नए संविधान को लेकर भारतीय सीमा से सटे इलाक़ों में हो रहे विरोध के कारण भारत-नेपाल सीमा पर अघोषित नाकेबंदी है.
नए संविधान के विरोध में हुए प्रदर्शनों में चालीस से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
रसोई गैस भी नहीं

इमेज स्रोत, AFP GETTY
भारत का कहना है कि तनाव के कारण ट्रक नेपाल में दाख़िल नहीं हो पा रहे हैं और नेपाली सरकार और तराई के लोगों के बीच राजनीतिक समझौते के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकेगी.
कुछ दिनों के लिए नाकेबंदी में ढील हुई थी और ट्रक नेपाल में दाख़िल हुए थे, लेकिन अब नेपाली अधिकारियों का कहना है कि हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, नेपाल में रसोई गैस का भी संकट हो गया है.
नाकेबंदी से पहले नेपाल भारत से रोज़ाना सात लाख मेट्रिक टन रसोई गैस आयात करता था. अधिकारियों का कहना है कि अभी आपूर्ति पूरी तरह ठप है.

इमेज स्रोत, bbc
मुद्दे को सुलझाने के लिए नेपाली विदेश मंत्री कमल थापा शनिवार को भारत में होंगे.
नेपाली अधिकारियों के अनुसार, यदि भारत से समझौता हो भी जाता है तब भी वो चीन के रास्ते ज़रूरी सामानों को आयात करने की योजना पर आगे बढ़ेंगे.
नाक़ेबंदी से पहले नेपाल भारत के रास्ते रोज़ाना पाँच लाख किलोलीटर तेल आयात करता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












