गृह मंत्री को आदेश दें, दोबारा ऐसा न हो: चैंडी

इमेज स्रोत, GOVT OF KERALA

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चैंडी ने दिल्ली स्थित केरल भवन में सोमवार को पुलिस के छापे का कड़ा विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में ख़ुद हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

सोमवार को कट्टरपंथी संगठन हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस के साथ केरल भवन की केंटीन में दाखिल हुए थे. उनका मकसद मेन्यू में 'बीफ़' होने की शिकायत की जांच करना था.

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री चांडी ने इस घटना के लिए ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है

मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई केरल हाउस के कंट्रोलर या केरल सरकार के रेज़िडेंट कमिश्नर की इजाज़त के बग़ैर की है और इसके लिए केरल सरकार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है.

बीफ

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

इमेज कैप्शन, बीफ़ पकने की ख़बर से हुआ केरल हाउस में बवाल

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को इस घटना के विरोध में केरल के सांसदों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई है और इसकी निंदा की है.

मोदी

इमेज स्रोत, PTI

केरल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है, "मौजूदा स्थिति में मुझे लगता है कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई सरासर आपत्तिजनक है. उन्हें केरल हाउस के कामकाज में दख़ल देने से पहले कम से कम दिल्ली में मौजूद केरल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेना चाहिए था."

आखिर में चैंडी ने लिखा है, "आप निजी तौर पर हस्तक्षेप करें और केंद्रीय गृहमंत्री को निर्देश दें कि वे केरल सरकार की संपत्ति पर अनाधिकृत प्रवेश के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और ये सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों."

ये मुद्दा मंगलवार को सोशल मीडिया पर भी छाया रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)