पंजाब: 'ब्लैक दीवाली' का प्रस्ताव पारित

इमेज स्रोत, ravinder singh robin

    • Author, रविंदर सिंह रॉबिन
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पंजाब के कोटकपुरा में एकत्र हुए कुछ सिख संगठनों के नेताओं और उग्र राजनीतिक संगठनों के सदस्यों ने इस सा 'ब्लैक दीवाली' मनाने का प्रस्ताव पारित किया है.

कोटकपूरा में कुछ हफ़्ते पहले गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के बाद प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिस फ़ायरिंग में दो लोग मारे गए थे जिसके बाद पंजाब में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं.

इन्होंने पंजाब सरकार से माँग की है वो 15 नवंबर से पहले उन लोगों को पकड़ ले जिन्होंने गुरुग्रंथ साहिब का अपमान किया. ऐसा न होने की सूरत में राज्यव्यापी अभियान चलाने की बात कही गई है.

ये नेता उन दो सिखों के अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जिनकी पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, ravinder singh robin

गुरुग्रंथ साहिब के अपमान की कम से कम आठ घटनाएँ हो चुकी हैं और कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं.

सिख नेताओं ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि पुलिस ने जिन दो भाइयों को इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया है उन्हें रिहा किया जाए.

प्रस्ताव में कहा गया है कि सिखों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में अपना विश्वास खो दिया है और जल्द नए चुनाव कराए जाएँ.

इन नेताओं ने किसानों का मुद्दा भी उठाया. प्रस्ताव पारित करने वालों में धार्मिक, राजनीतिक और नागरिक समाज के लोग शामिल हैं.

इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने रविवार को पंज प्यारों के निलंबन के फ़ैसले को वापस ले लिया.

इन पंज प्यारों ने उन पाँच जत्थेदारों को तलब किया था जिन्होंने पहले डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम का 'माफ़ीनामा' स्वीकार कर लिया था और फिर उसे रद्द कर दिया था.

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin

पंज प्यारों के निलंबन के कारण सिखों में एसजीपीसी, अकाल तख्त और अकाली दल के प्रति नाराज़गी लगातार बढ़ रही थी.

इससे पहले रविवार को ही पंजाब के पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी को पद से हटा दिया गया और उनकी जगह सुरेश अरोड़ा को नया डीजीपी बनाया गया है.

पिछले कुछ दिनों से पंजाब में हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं. इसी बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोटकपूरा में मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात की थी और पुलिस फ़ायरिंग पर सवाल उठाए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक</documentLink> कर सकते हैं. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>