'मज़दूर को लटकाकर मारने का वीडियो'

मृतक राम सिंह

इमेज स्रोत, Ravinder Robin

    • Author, रविंदर सिंह रॉबिन
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पंजाब के अमृतसर में एक प्रवासी मज़दूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है.

वीडियो में एक मज़दूर एक फ़ैक्ट्री में जंज़ीरों से बंधा उल्टा लटका दिखा रहा है और लोग उसे पीट रहे हैं.

उसके इर्द-गिर्द खड़े लोग हंसते हुए और गालियां देते हुए दिख रहे हैं.

अमृतसर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक घटना 14 अक्टूबर को हुई.

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जितेंद्र सिंह ओलख ने बीबीसी को बताया, "हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहे लोगों को गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल वे फ़रार हैं."

चोरी का आरोप

मारे गए मज़दूर का नाम राम सिंह है और वे खानकोट गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे.

उनकी पत्नी राजी ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार को इनोवा कार में आए कुछ लोग राम सिंह को घर से उठा कर ले गए थे.

बाद में राम सिंह का शव एक सड़क किनारे पड़ा मिला था.

राजी के मुताबिक राम सिंह एक स्थानीय फ़ैक्ट्री में काम करते थे जहां कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी. इस चोरी का आरोप राम सिंह पर लगाया गया था.

मोहकमपुरा की एसएचओ नरिंदर कौर ने बीबीसी को बताया कि आईपीसी की धारा 302, 365 और 34 के तहत जसप्रीत सिंह और दो अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>