माओवादियों ने 21 वाहनों को जलाया

इमेज स्रोत, CG KHABAR
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में संदिग्ध माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे कम से कम 21 वाहनों को जला दिया है. उन्होंने कुछ जगहों पर विस्फोट भी किए हैं.
बस्तर के बीजापुर ज़िले के एसपी केएल ध्रुव के मुताबिक़, “वाहनों में आगजनी की ख़बर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही है."

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
पुलिस ने बताया कि बीजापुर ज़िले के भोपालपटनम से तारलागुड़ा में पिछले साल भर से सड़क निर्माण का काम चल रहा है.
माओवादियों ने पहले भी इसे रोकने की चेतावनी दी थी.

इमेज स्रोत, Alok Putul
शनिवार शाम सैकड़ों संदिग्ध माओवादी वहां पहुंचे और उन्होंने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों में आग लगानी शुरु कर दी.
शनिवार सुबह ही पुलिस ने बीजापुर ज़िले से पांच लाख के दो इनामी माओवादियों समेत कुल आठ 8 माओवादियों की गिरफ़्तारी का दावा किया था.
इसके अलावा तीन कथित माओवादियों के आत्मसमर्पण की भी बात पुलिस ने कही थी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












