भारत से ग़लतफ़हमियां दूर हुईं: कमल थापा

इमेज स्रोत, IndiaInNepal
नेपाल के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री कमल थापा ने कहा है कि भारत के साथ जो भी ग़लतफ़हमियां थीं, वो दूर हो गई हैं.
ये बात उन्होंने अपने तीन दिन के भारत दौरे के आख़िरी दिन सोमवार को स्वदेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कही.
इससे पहले थापा नई दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.
दोनों नेताओं की मुलाक़ात के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे.
थापा ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार से नेपाल के लिए ईधन की आपूर्ति सामान्य रूप से चालू करने का आग्रह किया है.

इमेज स्रोत, AP
नेपाल पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य ज़रूरी सामानों की आपूर्ति के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर है.
लेकिन नेपाल में लागू नए संविधान का कुछ इलाक़ों में विरोध हो रहा है जिसकी वजह से भारत से होेने वाली आपूर्ति में बाधा आई है. इसे कई लोगों ने 'नाकेबंदी' का भी नाम दिया.
ऐसे में नेपाल कई बार कह चुका है कि वह चीन की ओर से आपूर्ति रास्ते खोलने की योजना पर आगे बढ़ रहा है.
लेकिन थापा का कहना है कि उनके भारत दौरे से अविश्वास का माहौल दूर हुआ है.
इससे पहले थापा ने रविवार को भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लंबी चर्चा की थी.
उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी नेपाल के राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी.

इमेज स्रोत, MEAIndia
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












