नेपाल: रविवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव

इमेज स्रोत, AP
नेपाली संसद के स्पीकर ने घोषणा की है कि संसद के सदस्य देश का नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए रविवार को वोट डालेंगे.
स्पीकर सुभाष नेमवांग ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार शनिवार को आधिकारिक तौर पर नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी- एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी के खड़ग प्रसाद ओली का कहना है कि वे प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
नेपाली संसद में सदस्यों की संख्या 598 है और प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 299 मतों की ज़रूरत होगी.
नया संविधान

इमेज स्रोत, AFP
मौजूदा प्रधानमंत्री सुशील कोइराला नए संविधान के प्रावधानों के अनुरूप पद से हट रहे हैं. नेपाल ने पिछले महीने ही नया संविधान अपनाया है.
कोइराला और ओली की पार्टी ने वर्ष 2014 में गठबंधन की सरकार बनाई थी. तब चुनाव में दोनों पार्टियों ने संसद में लगभग दो तिहाई सीटें जीती थीं.

इमेज स्रोत, ram sarraff
नेपाल में सत्ता परिवर्तन का मौजूदा घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब देश के दक्षिणी हिस्से में नए संविधान के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
नेपाल-भारत सीमा पर नाकाबंदी की वजह से नेपाल में ईंधन की भारी किल्लत हो गई है.
नेपाल ने इसके लिए भारत को ज़िम्मेदार बताया है लेकिन भारत इससे इंकार करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












