ओली बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री

नेपास के नए प्रधानमंत्री ओली

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल की संसद ने नए प्रधानमंत्री के तौर पर खड्गा प्रसाद ओली को चुन लिया है.

64 वर्षीय ओली नेपाल में नए संविधान के तहत चुने गए पहले प्रधानमंत्री हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला भी इस दौड़ में शामिल थे. नेपाल में नए संविधान के लागू होने के बाद सुशील कोईराला ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

ओली को नेपाल की राजशाही का समर्थन करने वाली पार्टी आरपीपी और माओवादियों का समर्थन हासिल था.

मधेशियों का विरोध

नेपास में मधेशी संकट

इमेज स्रोत, Reuters

विश्लेषकों का कहना है कि नए संविधान से असंतुष्ट मधेसी समुदाय से संवाद स्थापित करने में ओली, कोइराला के मुकाबले कम कारगर साबित होंगे.

नए संविधान के लागू होने के बाद मधेशी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के कारण नेपाल ऊर्जा संकट से जूझ रहा है.

मधशी समुदाय के विरोध के कारण भारत से मिलने वाले ईंधन और दूसरे ज़रूरी सामानों की आपूर्ती में आ रही बाधा से नेपाल को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>