आरटीआई के 10 साल, कार्यक्रम पर विवाद

अरुणा रॉय

इमेज स्रोत, ARUNA ROY

सूचना अधिकार अधिनियम यानी आरटीआई के 10 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिल्ली में हो रहे सम्मेलन पर विवाद खड़ा हो गया है.

मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता अरुणा राय और निखिल डे ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की ओर से आयोजित दो दिनों के सम्मेलन का बहिष्कार किया है.

उनकी शिकायत है कि इस सम्मेलन में केवल मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया है.

इस सम्मेलन में अरुणा रॉय, निखिल डे, शेखर सिंह, अमृता जौहरी, अंजलि भारद्वाज, वेंकटेश नायक और लोकेश बत्रा सहित केवल गिने चुने आरटीआई कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया है.

संबोधन

सूचना का अधिकार

इमेज स्रोत, RTI.GOV.IN

दरअसल आरटीआई के 10 साल पूरा होने के मौके पर सीआईसी दिल्ली में 16-17 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं.

इस सम्मेलन में सूचना आयुक्त, कार्यकर्ता, क़ानूनी विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी हिस्सा लेते हैं और इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>