'मोदी की पहचान गोधरा से, ... माफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण'

इमेज स्रोत, PTI
दादरी कांड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान ने विपक्षी पार्टियों को उन्हें घेरने का एक और मौक़ा दे दिया है.
नरेंद्र मोदी ने आनंद बाज़ार पत्रिका को दिए गए एक इंटरव्यू में, लंबी चुप्पी के बाद दादरी में हुई हत्या और ग़ुलाम अली के कान्सर्ट को रद्द किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI
दादरी पर प्रधानमंत्री के चुप्पी तोड़ने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कहना है, "चुप्पी क्या तोड़ी? मार दें पीट दें और सॉरी कह दें. यह कोई तरीका है? चाहे बीजेपी या आरएसएस के मोदी हों सब शाम को बोलकर सवेरे बदल जाते हैं."

इमेज स्रोत, VIPUL GUPTA
वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यदि मोदी दादरी की घटना से दुखी हैं तो जिन भाजपा नेताओं ने दादरी की घटना का परोक्ष समर्थन किया है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं करते.
दिग्विजय ने यह भी कहा है कि यदि मोदी को लगता है कि गुलाम अली का विरोध और सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतना सही नहीं था तो क्या शिवसेना से गठबंधन तोड़ेगे?
'सुधींद्र कुलकर्णी अटल बिहारी वाजपेयी के सलाहकार रहे, आडवाणी के निकट हैं, उनकी तुलना शिवसेना कसाब से कर रही है. मोदी शिवसेना को कुछ ज्ञान देंगे?'

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "नरेंद्र मोदी की पहचान गोधरा कांड की वजह से हुई थी और इसी वजह से हम उनका आदर भी करते हैं. उस नरेंद्र मोदी ने ऐसा बयान दिया है तो हमारे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है."
संजय राउत ने कहा कि मुझे लगता है कि "यह बयान देश के प्रधानमंत्री का है, हमारे प्रिय मोदी का नहीं".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302 " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












