'दादरी हमला अफ़सोसनाक और निंदनीय'

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, सलीम रिज़वी
    • पदनाम, न्यूयॉर्क से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दादरी हमले को अफ़सोसजनक और निंदनीय बताते हुए कहा है कि इस तरह के हादसों से लोगों को दूर रहना चाहिए.

अरुण जेटली न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय अर्थव्यवस्था पर भाषण देने आए हुए थे.

भाषण के बाद पत्रकारों उनसे पूछा था कि दादरी हमले जैसे हादसे भारत की छवि पर क्या असर डाल रहे हैं.

इस सवाल के जवाब में अरुण जेटली ने कहा, "भारत का समाज परिपक्व है. हमें इस प्रकार के हादसों से ऊपर उठना चाहिए. क्योंकि ऐसे हादसे देश को अच्छा नाम तो कतई नहीं देते हैं."

यह पहली बार है कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार के किसी उच्चस्तरीय मंत्री ने दादरी मामले पर बयान दिया है.

विदेशी निवेशक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार विदेशी निवेशकों को निवेश के लिए लुभाने में ज़ोरशोर से लगी है. इस तरह के हादसों से विदेशी निवेशक बिदक भी सकते हैं.

इसका ज़िक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, " ऐसे हादसे भारत में नीति की दिशा भी बदल सकते हैं. इसलिए यह हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने अमल या बयान में ऐसे अफ़सोसजनक और निंदनीय हादसों से दूर रहे."

इमेज स्रोत, Reuters

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दादरी में एक उग्र भीड़ ने अख़लाक़ अहमद नामक व्यक्ति की गोमांस खाने के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

इस हमले में अख़लाक़ का बेटा घायल हो गया था. उनका अस्पताल में इलाज़ चल रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>