मूल्यों की अवमानना बर्दाश्त नहीं: प्रणब

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली से सटे नोएडा के पास दादरी में अख़लाक़ अहमद की हत्या के क़रीब एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि लोगों को देश में विविधता का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे के प्रति सहिष्णुता दिखानी चाहिए.
राष्ट्रपति ने कहा, ''विविधता और सहिष्णुता भारत के महत्वपूर्ण मूल्य हैं और इन मूल्यबोधों की अवमानना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमें इन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए''.

इमेज स्रोत, AFP
28 सितम्बर की रात को गोमांस खाने के संदेह में दादरी के बिसहड़ा गांव में उग्रभीड़ ने 50 साल के अख़लाक़ की हत्या कर दी थी. उनके बेटे दानिश की भी भीड़ ने पिटाई की थी और फ़िलहाल उनका इलाज चल रहा है.
कड़ी आलोचना
अख़लाक़ की हत्या के बाद भारत के कई बुद्धिजीवियों ने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई. कई वरिष्ठ पत्रकारों और लेखकों ने इसकी कड़ी आलोचना की है.
इसके विरोध में जानी मानी लेखिका नयनतारा सहगल और हिंदी के जाने माने कवि अशोक वाजपेयी ने साहित्य अकादमी सम्मान लौटा दिए हैं.
कई राजनेताओं और मंत्रियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक इस पर चुप्पी साध रखी है.

इमेज स्रोत, AFP
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और भाजपा के कुछ सांसदों ने जहां 'विवादास्पद बयान' दिए वहीं अखिलेश सरकार में मंत्री आज़म ख़ान ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाने की बात कह डाली.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मामले में 'कड़ी कार्रवाई' की मांग की है.
उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, कोई भी यदि साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा या इस तरह के कोई अन्य अपराध में शामिल होगा, उसके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी.''

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दादरी हमले को अफ़सोसजनक और निंदनीय बताते हुए कहा था कि इस तरह के हादसों से लोगों को दूर रहना चाहिए.
उन्होंने कहा था, "भारत का <link type="page"><caption> समाज परिपक्व</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151006_dadri_arun_jaitely_us_sk" platform="highweb"/></link> है. हमें इस प्रकार के हादसों से ऊपर उठना चाहिए. क्योंकि ऐसे हादसे देश को अच्छा नाम तो क़तई नहीं देते हैं."
इस मामले में पुलिस अब तक 10 लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












