दादरी पर रिपोर्ट, 'बीफ़ का ज़िक्र नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अतुल चंद्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के दादरी इलाक़े में हुई हिंसा को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र को जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें बीफ़ का ज़िक्र नहीं है.
राज्य के गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ये सिर्फ़ स्टेटस रिपोर्ट है जिसमें मामले की मुक़दमा संख्या, पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवज़े और बिसाहड़ा गांव में शांति बनाए रखने के लिए तैनात सुरक्षा बलों की संख्या जैसे ब्यौरा दिए गए हैं.
पिछले दिनों गोमांस खाने की अफ़वाह पर बिसाहड़ा गांव में भीड़ ने अख़लाक़ नाम के एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे दानिश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
जब गृह विभाग के प्रवक्ता से रिपोर्ट में बीफ़ का ज़िक्र होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें ऐसा कोई ज़िक्र नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीफ़ को लेकर फ़ॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है और जब ये आएगी तो जांच का हिस्सा होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








