गाय पर अफ़वाह: महिला पर एफ़आईआर

इमेज स्रोत, Other
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले में रितु राठौर नाम की एक महिला के ख़िलाफ़ गाय से संबंधित एक अफ़वाह फैलाने के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है.
रितु पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @RituRathaur पर ये अफ़वाह फैलाई जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी.
रितु, भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ी रही हैं.
उनके इस ट्वीट पर टीवी पत्रकार बरखा दत्त ने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद रितु और बरखा के बीच ट्विटर पर ही तीखी नोंक-झोंक भी हुई.

इमेज स्रोत, Other
रितु के इस ट्वीट पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति दर्ज कराई है.
लेकिन कुछ लोगों ने रितु का समर्थन भी किया और उन पर एफ़आईआर दर्ज करने के उत्तर प्रदेश सरकार के फ़ैसले की निंदा भी की.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, "आप किसी के दबाव में आकर किसी एक ख़ास व्यक्ति को टारगेट नहीं कर सकते. जो रितु ने ट्वीट किया वैसा पोस्ट मैंने कई और लोगों के अकाउंट पर देखा है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












