एक अभियुक्त है नेता का बेटा

इमेज स्रोत, AFP
दादरी में अख़लाक़ अहमद की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.
शिवम और विशाल नाम के दो लोगों की गिरफ़्तारी के साथ इस मामले में अब तक कुल 8 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
दादरी के सर्कल ऑफ़िसर अनुराग सिंह ने बीबीसी को बताया कि इन दोनों अभियुक्तों को पुलिस शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी.
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस अधीक्षक किरण एस ने बीबीसी संवाददाता को बताया कि दोनों गिरफ़्तार व्यक्तियों में से एक वहां के स्थानीय राजनेता के बेटे हैं.
पुलिस का कहना है कि ''इस पूरे मामले में उस स्थानीय नेता की कितनी भागीदारी है, इस संबंध में विवेचना जारी है.''
ग्रेटर नोएडा के पास दादरी में गोहत्या और गोमांस खाने की अफ़वाह फ़ैलने के बाद भीड़ ने अख़लाक की हत्या कर दी थी. उनके बेटे दानिश को भी भीड़ ने बहुत मारा था और फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








