दादरी हत्याकांड दुनिया भर में सुर्ख़ियों में

दुबई की वेबसाइट

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, अरब भाषा के टीवी चैनल अल एलन की वेबसाइट पर ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया.

दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह पर एक मुसलमान की पीट-पीटकर हत्या की ख़बर आने के बाद से ही ट्विटर पर #internationalshame यानी अंतरराष्ट्रीय शर्म हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

मर्डर ओवर मील (खाने के लिए हत्या) हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा था.

अल जज़ीरा की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, अल जज़ीरा ने अंग्रेज़ी और अन्य भाषाओं के अपने वेब संस्करणों में ख़बर को प्रकाशित किया.

अंग्रेज़ी प्रेस के तमाम बड़े अंतरराष्ट्रीय अख़बारों के साथ-साथ विश्व भर की भाषाओं में भी इस हत्याकांड को कवर किया गया.

अल मिस्र अल योम

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, मिस्र के अख़बार अल मिस्र अल योम की वेबसाइट ने ख़बर के साथ भारतीय तिरंगे की तस्वीर लगाई.

अंग्रेज़ी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी अख़लाक़ की मौत की ख़बर प्रकाशित की. साथ ही वाइस न्यूज़, हफ़िग्टन पोस्ट, टाइम पत्रिका समेत तमाम प्रमुख अंग्रेज़ी वेबसाइटों ने दादरी हत्याकांड की ख़बर को जगह दी.

न्यू यॉर्क टाइम्स

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, न्यू यॉर्क टाइम्स ने गाय की हत्या की अफ़वाह पर मुसलमान की हत्या बताया.

सभी अंग्रेज़ी वेबसाइटों ने इसे हिंदू भीड़ के हाथों एक मुसलमान की हत्या बताया.

आयरलैंड का अख़बार आइरिश टाइम्स

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, आयरलैंड के अख़बार आइरिश टाइम्स ने सड़क पर टहलती गाय की तस्वीर के साथ ये ख़बर प्रकाशित की.

यही नहीं दुनिया भर की कई भाषाओं के प्रकाशनों में भी इस ख़बर को जगह दी गई.

ऊरूग्वे के स्पेनिश भाषी समाचार पत्रों में भी हिंदू भीड़ के हाथों एक मुसलमान की हत्या की इस ख़बर को जगह दी गई.

योनहेप न्यूज़

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी समाचार सेवा योनहेप न्यूज़ पर भी ये ख़बर प्रकाशित हुई.
जापानी भाषा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, जापान की सरकारी समाचार सेवा एनएचके समेत प्रमुख जापानी भाषी वेबसाइटों पर भी भारत की इस ख़बर को जगह दी गई.
फ़्रेंच भाषा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, फ़्रेंच भाषा के तमाम प्रमुख समाचार माध्यमों पर भी ये ख़बर रही.
जर्मन भाषी

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, डेर स्पीगल समेत जर्मन भाषा के मुख्य समाचार माध्यमों में भी ये ख़बर रही.
तुर्की भाषा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, दुनिया बुलेटिन समेत तुर्की की अहम वेबसाइटों पर भी गोमांस की अफ़वाह पर हुई हत्या की ये ख़बर छापी गई.
वाइस न्यूज़

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, पत्रिका वाइस न्यूज़ ने लिखा, 'गोमांस की अफ़वाह पर हुई हत्या से हिंदू कट्टरपंथ सुर्खियों में.'
रूसी भाषा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, रूसी भाषा की प्रमुख वेबसाइटों पर भी इस घटना को जगह दी गई.

पाकिस्तान के उर्दू टीवी चैनलों और अख़बारों ने इस ख़बर पर आक्रामक रुख़ अख़्तियार करते हुए इसे हिंदू चरमपंथ की वारदात क़रार दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>