तो क्या बीफ़ खाने वाले सभी शैतान हैं

अख़लाक़

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, गौहत्या का आरोप लगाकर अख़लाक़ को पीट-पीटकर मार दिया गया.
    • Author, मार्कण्डेय काटजू
    • पदनाम, पूर्व जज, सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश के दादरी में अख़लाक़ नाम के एक व्यक्ति की हत्या कथित गोमांस खाने के आरोप में कर दी गई.

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने बीफ़ प्रतिबंधित कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीफ़ से इतनी ही दिक्कत है तो इसका एक्सपोर्ट क्यों नहीं बंद कर देते. उन्होंने यह भी कहा कि पांच सितारा होटलों में बीफ़ परोसा जाता है.

आजकल टीवी चैनलों पर अधिकतर ख़बरें बीफ़ के बारे में ही हैं.

'बीफ़ ख़ाने में कुछ भी ग़लत नहीं'

भारत में गाय की पूजा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत की बहुसंख्यक हिंदू आबादी गाय को मां मानकर पूजती है.

मैं बीफ़ ख़ाने में कुछ भी ग़लत नहीं मानता हूँ. मैंने स्वयं कई बार बीफ़ खाया है और भविष्य में खाऊंगा यदि मेरा मन किया तो.

दुनियाभर के अधिकतर देशों में बीफ़ खाया जाता है. अमरीकी, यूरोपीय, अफ़्रीकी, अरब, चीनी, जापानी, ऑस्ट्रेलियाई आदि सभी बीफ़ खाते हैं. क्या वो सब शैतान लोग हैं और सिर्फ़ हिंदू ही साधू-संत हैं.

ये पूरी तरह मेरा निजी मामला है कि मैं क्या खाता हूँ.

गौशाला

इमेज स्रोत, Sanjeev Chandan

इमेज कैप्शन, भारत में गायें पालने के लिए गौशालाएं भी हैं.

गाय सिर्फ़ एक जानवर है, जैसे कि घोड़ा एक जानवर है. तो फिर उसे गोमाता कैसे कहा जा सकता है.

क्या एक जानवर मानवों की माँ हो सकती है. यदि ये इसलिए है कि गाय हमें पीने के लिए दूध देती है तो फिर भैंस, बकरी, ऊंट और दूध देने वाले अन्य जानवरों को भी हमें माँ कहना चाहिए क्योंकि मनुष्य उनका भी दूध पीता है.

तो क्या इन जानवरों की भी पूजा नहीं की जानी चाहिए?

प्रोटीन का सस्ता स्रोत

गायों की बिक्री
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र में नए क़ानून के तहत बीफ़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.

गोवा, केरल, पश्चिम बंगाल और कई उत्तर पूर्वी प्रांतों में बीफ़ भोजन में प्रोटीन का एक सस्ता स्रोत है. कई प्रांतों में जहाँ बीफ़ पर पाबंदी नहीं हैं वहाँ अधिकतर ईसाई रहते हैं, उदाहरण के तौर पर नगालैंड और मिजोरम. वहां बीफ़ खुलेआम बिकता है.

यदि संपूर्ण भारत में बीफ़ पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जैसे कि कई राजनेता मांग करते रहे हैं तो ये प्रांत भारत से अलग होने की मांग उठाएंगे. क्या हम ऐसा चाहते हैं?

ऐसे प्रतिबंध हमारी पिछड़ी और सामंती मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं और समूचे विश्व के सामने हमें हंसी का पात्र बनाते हैं.

हम एक धर्म-निरपेक्ष राष्ट्र हैं इसलिए सभी प्रांतों से बीफ़ पर पाबंदी हटनी चाहिए.

गायों की देखभाल से मतलब नहीं

जो लोग गाय के लिए हो-हल्ला मचाते हैं उन्हें उन दसियों हज़ार गायों की पीड़ा से कोई मतलब नहीं है जो सही देखभाल न मिलने के कारण सड़कों पर दम तोड़ रही हैं.

जब गायें बूढ़ी हो जाती हैं या किसी और वजह से दूध देने लायक नहीं रहती तो उन्हें घर से बाहर खदेड़ दिया जाता है, दर-दर भटकने के लिए.

भारत में गायें
इमेज कैप्शन, भारतीय सड़कों पर गायें दिखना आम बात है.

मैंने सड़कों के किनारों गायों को गंदगी खाते हुए देखा है.

मैंने इतनी बीमार गायें देखी हैं कि उनकी हड्डियां खाल से बाहर निकलती दिखाई देती हैं. क्या गायों को भुखमरी के लिए मजबूर करना गोहत्या के बराबर नहीं है. लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है.

मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि ऐसे प्रतिबंध आजकल राजनीतिक कारणों से ज़्यादा लगाए जाते हैं.

बेवकूफ़ी भरा तर्क

उदाहरण के तौर पर महाराष्ट्र में पहले से ही महाराष्ट्र पशु परिरक्षण अधिनियम 1976 था जिसके तहत गोहत्या प्रतिबंधित थी (इसमें बछिया और बछड़ा भी पहले से ही शामिल थे) लेकिन इसके तहत प्रमाण पत्र लेने के बाद बैलों और भैंसों के वध की अनुमति थी.

गाय

इमेज स्रोत, Thinkstock

इमेज कैप्शन, दुनियाभर के देशों में गाय का मांस खाया जाता है.

लेकिन अब 2 मार्च 2015 के बाद से जो नया क़ानून प्रभावी है उसके तहत बीफ़ की बिक्री और निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसकी वजह से बहुत से लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है.

ऐसे भी लोग हैं जो कहते हैं कि गोहत्या मानवहत्या के बराबर है. मैं इसे एक बेवकूफ़ी भरा तर्क मानता हूँ. कोई एक जानवर की तुलना एक इंसान से कैसे कर सकता है.

ऐसे प्रतिबंधों के पीछे वोट बैंक की राजनीति करने वाले प्रतिक्रियावादी दक्षिणपंथी तत्व हैं.

(जस्टिस मार्कण्डेय काटजू सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं. ये उनके निजी विचार हैं.)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>