अख़लाक़ के परिवार की मदद करेगी वायुसेना

अरूप राहा

इमेज स्रोत, MOD

भारतीय वायुसेना उत्तर प्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण मारे गए मोहम्मद अख़लाक़ के परिवार को किसी सुरक्षित इलाक़े में ले जाने पर विचार कर रही है.

अख़लाक़ के बेटे मोहम्मद सरताज वायुसेना में है और फ़िलहाल चेन्नई में तैनात है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने शनिवार को मीडिया से कहा कि ऐसी घटनाएं क़त्तई स्वीकार नहीं की जा सकती हैं.

राहा ने कहा, "मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना या हादसा कहूंगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वायुसेना के एक कर्मचारी के परिवार में मौत हुई है. हम परिवार के साथ संपर्क में हैं."

सहयोग

अख़लाक़

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "सुरक्षा की जो ज़रूरत है, हम उन्हें दे रहे हैं. हम उन्हें वायुसेना के किसी इलाक़े में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. हम उनके साथ हैं और हमारे लोग परिवार का सहयोग कर रहे हैं.'

उल्लेखनीय है कि गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण अख़लाक़ की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

इस घटना में अख़लाक़ के बेटे दानिश बुरी तरह घायल हो गए थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>