दादरी की घटना पर सियासत हो रही है: अखिलेश

इमेज स्रोत, AP
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दादरी इलाक़े के बिसाहड़ा गांव में गोमांस की खाने की अफ़वाह में मारे गए अख़लाक़ के परिजनों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाक़ात की.
लखनऊ में अख़लाक़ के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस मामले में राजनीति की जा रही है.
उन्होंने कहा कि अख़लाक़ के परिवार को न्याय ज़रूर मिलेगा और इस घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए और राजनीति नहीं होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री की अपील

इमेज स्रोत, AFP
पिछले दिनों गोमांस खाने की अफ़वाह के कारण अख़लाक़ की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इस घटना में उनके बेटे दानिश बुरी तरह घायल हो गए थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश की ताक़त भाइचारा है और यह ख़त्म नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार अख़लाक़ के परिवार की मदद करेगी. अख़लाक़ के परिवार को घर दिया जाएगा और उनके घायल बेटे के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी,
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए 20 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया.
इस बीच, पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












