'आरक्षण पर सरकार के बारे में झूठ न फैलाएं'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आरक्षण के मुद्दे पर उनकी सरकार की राय के बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं.

STY40587616आरक्षण से छेड़छाड़, तो आंदोलन: मायावतीआरक्षण से छेड़छाड़, तो आंदोलन: मायावतीघोटालों में पूछताछ की अफ़वाहों के बीच मायावती ने की प्रेसवार्ता.2015-09-22T13:09:23+05:302015-09-22T14:33:06+05:302015-09-22T14:33:06+05:302015-09-22T14:33:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ''हम राज्यों में जहाँ-जहाँ जाते हैं, वहाँ ये प्रचार करने की कोशिश की जाती है कि आरक्षण ख़त्म हो जाएगा, हम आरक्षण ख़त्म करने जा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ''समाज में दलित, पीड़ित, शोषित-वंचित ग़रीब के लिए बहुत कुछ करना बाकी है. इस तरह का प्रचार बंद हो. समाज को भयभीत करने, शंकित करने का काम बंद हो.''

<bold><link type="page"><caption> संघ के आरक्षण संबंधी बयान पर गरमाई राजनीति</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150921_rss_bhagwat_reaction_sra.shtml" platform="highweb"/></link></bold>

मोहन भागवत

इमेज स्रोत, PTI

पिछले महीने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण की नीति पर पुनर्विचार की वकालत की थी.

उन्होंने कहा था कि यह तय होना चाहिए कि कितने लोगों को कितने दिनों तक आरक्षण दिया जाना चाहिए.

उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर उछला था.

<bold><link type="page"><caption> आरक्षण पर नए सिरे से बहस की ज़रूरत?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/09/150905_needs_debate_on_caste_quotas_sr" platform="highweb"/></link></bold>

मायावती

इमेज स्रोत, AFP

आरक्षण के मुद्दे पर बहस शुरू होने के बाद मायावती और लालू प्रसाद यादव जैसे नेता मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी गाहे-बगाहे इस मुद्दे पर बयानबाज़ी होती रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>