नवजोत सिंह सिद्धू अस्पताल में भर्ती

इमेज स्रोत, navjotsidhufacebook

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमृतसर से स्थानिय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक सिद्धू को न्यूरो की समस्या के कारण अस्पताल में लाया गया है.

सिद्धू ने ख़ुद ट्विटर के ज़रिए इसकी सूचना दी है. उन्होंने लिखा है, ''डाउन बट नॉट आउट''.

उनकी रक्त वाहिनियों में ख़ून का थक्का जम गया है.

चोट

लेकिन वो ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी अपने फ़ेसबुक पर इसकी सूचना दी है.

नवजोत कौर के अनुसार पिछले सप्ताह कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर उन्हें चोट लग गई थी.

नवजोत सिंह सिद्धू पिछले साल लोकसभा का चुनाव नहीं लड़े थे. लेकिन वे टीवी के चर्चित कॉमेडी कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नियमित रूप से शामिल होते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>