मोदी 'भक्तों' ने बनाई मोदी की चालीसा

इमेज स्रोत, Roshan Jaiswal
- Author, रौशन कुमार जायसवाल
- पदनाम, वाराणसी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉ़म के लिए
लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी में विपक्षियों ने नरेंद्र मोदी के लिए लगने वाले नारे नमो-नमः का जमकर विरोध किया था और इसको भगवान शिव का अपमान बताया था.
लेकिन एक बार फिर कुछ वैसे ही हालात बनते नजर आ रहें हैं.
मोदी के कुछ प्रशंसक शुक्रवार को वाराणसी में मोदी की सभा के दौरान मुफ़्त में चालीसा बांटते देखे गए.
मोदी चालीसा

इमेज स्रोत, Other
वाराणसी के कुछ भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने इसे तैयार किया है.
इसके कवर पेज पर सबसे ऊपर नमामि गंगे लिखा हुआ है और दाहिने तरफ नरेंद्र मोदी हाथ जोड़े दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
कवर पेज सहित 10 पन्नों की मोदी चालीसा में 7 दोहे, 2 छंद, मोदी स्तुति, मोदी बाण, मोदी अष्टक और भोजपुरी में 8 गाने हैं.
मोदी चालीसा के दूसरे ही पन्ने पर मोदी की तुलना हनुमान से की गई है और लिखा है "श्री मोदी मोदी जो कहे उसका हो कल्याण, कलयुग में वह अवतार है, जैसे त्रेता में हनुमान".

इमेज स्रोत, Other
इसके बाद देश के वीरों और महापुरषों के बारे में भी उकेरा गया है और फिर मोदी का गुणगान.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












