मोदी के जन्मदिन पर जुमला डे

इमेज स्रोत, AFP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
उनके समर्थक उनकी अलग-अलग तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
लेकिन दूसरी ओर उन पर फ़िकरेबाज़ी भी हो रही है और लोग उनके तमाम भाषणों और जुमलों का ज़िक्र कर रहे हैं इस वजह से ट्विटर पर #WorldJumlaDay भी ट्रेंड कर रहा है.
मज़ाक

इमेज स्रोत, AMIT SINGH TWITTER
@rachitseth लिखते हैं, "अ जुमला डे अ डे. कीप्स अच्छे दिन अवे." #WorldJumlaDay(रोज़ एक जुमला डे मनाओ. अच्छे दिनों को भगाओ)
@keyur_shah लिखते हैं, "मोदी जी के जन्मदिन पर आइए याद करें मोदी जी के इस्तेमाल किए हुए सबसे पसंदीदा जुमलों को."
अभिषेक शर्मा लिखते हैं, "उन सभी भक्तों को जिनके सीने अचानक से 56 इंच के हो गए और जिनके गली मोहल्ले और शहर अचानक से स्वच्छ हो गए उन्हें मोदी जी के जन्मदिन की बहुत बधाई."
एंटी संघी नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "इस जुमला सरकार का कौन यक़ीन करेगा. जिसने अच्छे दिन का वादा किया लेकिन बैन के दिन ला दिए."
ग़ुस्सा

इमेज स्रोत, Reuters
वैसे मोदी के समर्थकों को मोदी पर ये फ़िकरेबाज़ी नागवार गुज़र रही है और कई इसका विरोध भी कर रहे हैं.
@sonaliranade लिखती हैं, "ये मोदी जी की बेइज़्ज़ती है. #WorldJumlaDay को फ़ौरन बैन करना चाहिए."
विश्वनाथ ने लिखा, "ये क्या तरीक़ा है. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के बजाय ये मज़ाक़. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












