'नरेंद्र मोदी की रेटिंग आसमान चूम रही है'

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, ब्रजेश उपाध्याय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन

अमरीका के एक जानेमाने थिंक टैंक के अनुसार सत्ता संभालने के एक साल बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेटिंग आसमान चूम रही है और दो तिहाई लोग देश की अर्थव्यवस्था की दिशा से संतुष्ट हैं.

वॉशिंगटन स्थित प्यू रिसर्च संगठन की ओर से जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार 87 प्रतिशत भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अच्छी राय रखते हैं जबकि 68 प्रतिशत ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री के बारे में बहुत अच्छी राय रखते हैं.

सर्वेक्षण के अनुसार 56 प्रतिशत लोग देश की दिशा से संतुष्ट हैं और 2013 के दिसंबर में हुए सर्वेक्षण के मुक़ाबले ये 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

राष्ट्रपति ओबामा

इमेज स्रोत, Getty

इसी सर्वे के अनुसार भारत में अमरीका और राष्ट्रपति ओबामा के बारे में बहुत अच्छी राय है जबकि पाकिस्तान के बारे में सिर्फ़ 18 प्रतिशत लोग अच्छी राय रखते हैं.

ये सर्वेक्षण 2,452 लोगों के सैंपल का है और इसमें दिल्ली के अलावा 17 में से 15 सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्यों को शामिल किया गया है. ये सर्वेक्षण इसी साल छह अप्रैल से 19 मई की अवधि के दौरान किया गया.

जिन लोगों ने मोदी पर भरोसा जताया है, उनके अनुसार अगले बारह महीनों में भारत की आर्थिक स्थिति और बेहतर होने जा रही है.

शौचालय

इमेज स्रोत, AFP

ग़ौरतलब है कि स्वच्छ शौचालयों, बेरोज़गारी, ग़रीबों की मदद और महंगाई के मुद्दे पर ख़ुद को कांग्रेस समर्थक कहनेवाले लोगों में से भी 60 प्रतिशत ने मोदी के काम की सराहना की है.

लेकिन इसी तबके में आधे से ज़्यादा लोग ऐसे हैं जो सांप्रदायिक रिश्तों के मामले पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

ख़ुद को कांग्रेस समर्थक कहने वाले इन लोगों में से 56 प्रतिशत ऐसे हैं जो आतंकवाद और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मोदी की कार्रवाई से संतुष्ट हैं.

उत्तराखंड फाइल फोटो

इमेज स्रोत, GETTY

इसके अनुसार भारत के लोग बढ़ते प्रदूषण और बदलते मौसम से काफ़ी चिंतित हैं. दुनिया की सात समस्याओं की सूची में भारत में सबसे ज़्यादा चिंता बदलते मौसम को लेकर है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 73 प्रतिशत लोग बदलते मौसम से चिंतित हैं वहीं 49 प्रतिशत ऐसे हैं जो दुनिया की आर्थिक अस्थिरता से परेशान हैं.

भारत में दो तिहाई लोगों ने अमरीकी राष्ट्रपति और उनकी विदेश नीति पर भरोसा जताया है.

प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति ओबामा से मुलाक़ात करने वाले हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>