किस राज्य में होता है सबसे ज़्यादा अंग दान?

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, सलमान रावी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारत में किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंग किसी ज़रूरतमंद को दान देेने के मामले कभी-कभी ही सामने आते हैं.
आंकड़े बताते हैं कि भारत में प्रति दस लाख लोगों पर अंग दान करने वालों की संख्या एक से भी कम है.
इस मामले में दुनिया के कई मुल्कों के मुकाबले भारत काफी पीछे है.
आकार और आबादी के हिसाब से स्पेन, क्रोएशिया, इटली और ऑस्ट्रिया जैसे छोटे देश भारत से काफी आगे हैं.
जानकारों का कहना है कि भारत में सरकारी स्तर पर उपेक्षा इसकी बड़ी वजह है. जागरूकता भी काफी कम है.
यही वजह है कि भारत में बड़ी संख्या में मरीज अंग प्रतिरोपण के लिए इंतज़ार करते-करते दम तोड़ देते हैं.
भारत में उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में स्थिति बहुत ख़राब है जबकि दक्षिण भारत अंगदान के मामले में जागरूक प्रतीत होता है.
खासतौर पर तमिलनाडु जहाँ प्रति दस लाख लोगों पर अंग दान करने वालों की संख्या 136 है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













