डागरवाणीः उस्ताद से सुर मिलाएं श्रोता भी

इमेज स्रोत, PREETI MANN
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुरु शिष्य परंपरा प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धती का अहम हिस्सा रही है.
पिछले दिनों दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में इसकी झलक दिखी. 'ध्रुपद सोसायटी' ने गुरु शिष्य परंपरा पर 'डागरवानी' नाम से एक संगीत बैठक का आयोजन किया.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
उस्ताद फ़ैयाज़ वसीफ़ुद्दीन डागर का यह प्रयास था कि ध्रुपद संगीत प्रेमी प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा से अवगत हों और नई पीढ़ी ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय शास्त्रीय संगीत में रुचि ले.
गुरु शिष्य परंपरा का महत्व आज भी है, बस तकनीक के दौर में कुछ धूमिल पड़ गई है.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
भारतीय शास्त्रीय संगीत में ध्रुपद संगीत शैली को सबसे प्राचीन शैली माना गया है. माना जाता है, ध्रुपद गायन शैली छह सौ साल पुरानी है.
डागर घराने ने ध्रुपद शैली को ज़िंदा रखने में अहम भूमिका निभाई है. फ़ैयाज़ वसीफ़ुद्दीन डागर स्वर्गीय उस्ताद नासिर फ़ैयाज़ुद्दीन डागर के बेटे हैं.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
इस संगीत बैठक में कोई औपचारिकता नहीं थी, दर्शक भी इस रियाज़ का हिस्सा बन सकते थे.
पुराने समय में इस तरह की संगीत बैठकें आम थी, पर वक़्त के साथ इसका चलन कम होता चला गया.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
उस्ताद वसीफ़ुद्दीन कहते हैं, "इस तरह संगीत प्रेमी गुरु शिष्य परंपरा को देख समझ सकते हैं और उसका उनुभव भी ले सकते हैं और इन बैठकों के ज़रिए नई पीढ़ी इस परंपरा का महत्व भी समझेगी."

इमेज स्रोत, PREETI MANN
पहले इस परंपरा के चलते शास्त्रीय संगीत के दस्तावेज़ नहीं रखे जाते थे, क्योंकि शिष्य गुरुकुल में ही रहकर संगीत साधना किया करते थे.
इससे अध्ययन के साथ-साथ उन्हें संगीत से जुड़ी और बारीकियां भी सीखने को मिलती थीं.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
अब व्यस्त जीवन शैली के चलते यह संभव नहीं हो पाता, पर कई संगीत घराने अब भी इस परंपरा को क़ायम रखे हुए हैं.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
गुरु शिष्य परम्परा में संगीत के विद्यार्थी अध्ययन, नियम और संयम का पालन करते हुए अपने गुरु का सम्मान करना सीखते हैं और गुरु भी हर विद्यार्थी पर विशेष ध्यान देते हैं.

इमेज स्रोत, PREETI MANN
बैठक की आयोजक क़मर डागर बताती हैं, "ध्रुपद सोसाइटी इस तरह की बैठक व गुरु शिष्य परंपरा का आयोजन करती रहती है ताकि यह परंपरा फिर से चलन में आ सके."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













