छह पीढ़ियों से संतूर की साधना

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

प्रख्यात संतूर वादक अभय रुस्तम सोपोरी कश्मीर के सूफ़ियाना घराने से ताल्लुक रखते हैं.

उनकी छह पीढ़ियाँ संतूर वादन की संगीत साधना को समर्पित रही हैं.

संतूर 'शततंत्री वीणा' को सौ तारों वाली वीणा भी कहते हैं. इसे फ़ारसी भाषा से संतूर नाम मिला है.

परिवार में संगीत के साथ उच्च शिक्षा पर भी ज़ोर रहा जिसके चलते चुनाव की संभावना बनी रही और अभय ने संगीत को चुना.

अभय ने संगीत में तंत्रकारी के साथ गायकी का प्रयोग कर संतूर वादन में कई नए प्रयोग किए हैं.

उन्होंने श्रीनगर में आयोजित 'एहसास-ए-कश्मीर' कॉन्सर्ट में ज़ुबिन मेहता और बवेरियन स्टेट ऑर्केस्ट्रा के साथ पारंपरिक कश्मीरी वाद्य यंत्रो को लेकर संगत की.

अभय रुस्तम सोपोरी

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, अभय रुस्तम सोपोरी मशहूर संतूर वादक हैं.
संतूर

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, संतूर भारत के सबसे लोकप्रिय वाद्य यंत्रों में से एक है.
संतूर

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, एक जमाने में संतूर सिर्फ वादी-ए- कश्मीर में बजाया जाता था.
अपने भतीजे के साथ अभय सोपोरी

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, अभय रुस्तम सोपोरी अपने भतीजे को रियाज़ करवाते हुए.
संतूर

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, संतूर अपनी तरह का अनोखा वाद्य है जो तार का साज़ होने के बावजूद लकड़ी की छोटी सी छड़ से बजाया जाता है.
संतूर

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, अभय का मानना है, हमें नयी पीढ़ी को संगीत की शिक्षा ज़रूर देनी चाहिए पर उन्हें बाँधना नहीं चाहिए, चुनाव की स्वतंत्रता जरूरी है.
अभय सोपोरी

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, अपने स्टूडियो में रियाज़ के दौरान अभय रुस्तम सोपोरी.
अभय सोपोरी

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देने के लिए सोपोरी परिवार हर साल सा मा पा संगीत सम्मेलन का आयोजन करता है.
अभय सोपोरी

इमेज स्रोत, ABHAY RUSTAM SOPORI

इमेज कैप्शन, ' एहसास-ए-कश्मीर ' में ज़ुबिन मेहता के साथ अभय रुस्तम सोपोरी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>