लकीरें हाथ में थीं तो मुक़द्दर थीं...

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Other

    • Author, भरत तिवारी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पिछले दिनों दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडीटोरियम में गुलज़ार के एक नाटक ‘लकीरें’ का मंचन हुआ.

मशहूर रंगकर्मी एनएसडी के सलीम आरिफ़ ने इस नाटक का निर्देशन किया.

सलीम आरिफ़ गुलज़ार की कहानियों, नज़्मों, गीतों और ग़ज़ल को एक साथ पिरो कर दर्शकों के सामने नाटक के रूप में पेश करते रहे हैं.

सलीम आरिफ़

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, रंगकर्मी और निर्देशक सलीम आरिफ़

‘लकीरें’ के पहले गुलज़ार की कृतियों पर सलीम आरिफ़ ‘खराशें’ और ‘पांसा’ नाटक भी कर चुके हैं.

गुलज़ार की कहानियों और नज़्मों को नाटक में रूपांतरित करने को लेकर सलीम आरिफ़ कहना है, "अमूमन नाटक होते थे और कहानियाँ होती थीं. मैं उन्हें अपनी तरह से जोड़-तोड़ रहा हूँ. इस प्रयोग का बड़ा कारण यह है कि गुलज़ार साहब दोनों चीज़ें लिखते हैं और दोनों विधाओं में दक्ष लेखक कम हुए हैं."

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, लुब्ना सलीम के साथ गुलज़ार

इस तरह के प्रयोग में दिक्कतों और सहूलियतों पर वो कहते हैं, "कहानी और कविता दो अलग विधाएं हैं, दोनों का लहजा अलग है...नाटकों की बुनाई कुछ ऐसी होती है कि दोनों एक दूसरे के प्रभाव को बढ़ाती हैं, कविताएं कहानी को और मजबूत करती हैं और कहानी, कविताओं को समझना आसान करती है."

यशपाल शर्मा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, अभिनेता यशपाल शर्मा

सलीम के मुताबिक़, "हम कहानी को कहानी की तरह मंच पर प्रस्तुत करते हैं, लेकिन नाटकीयता तलाशनी पड़ती है, आप मंच पर कितना दिखा रहे हैं मसलन यशपाल शर्मा (अभिनेता) कहानी सुनाते-सुनाते पात्र बन जाते हैं."

लकीरें नाटक का एक दृश्य

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, 'लकीरें' नाटक का एक दृश्य

कभी कभी कहानी में बदलाव भी करना पड़ता है. इस बारे में सलीम आरिफ़ का कहना है, "कहानी ‘कुलदीप नैयर और पीर साहब’ में माँ को हमने जोड़ा है, क्योंकि कहानी माँ के बारे में है तो चरित्र का स्टेज पर आना ज़रूरी लगा, हमने गुलज़ार साहब से बात की और उन्होंने कहानी में इसे लिखा."

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, गुलज़ार और आरिफ़ सलीम

वो कहते हैं, "बिना वर्तमान परिदृश्य को नाटक में रखे मैं नाटक नहीं कर सकता, दर्शक को किसी म्यूजियम में तो ले नहीं जा रहे. मसलन सीमा पर सैनिक जिस तरह की मुसीबत का आज सामना कर रहा है उसे दिखाना तो होगा."

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, नाटक में अभियन करने वाले अभिनेताओं और निर्देशक सलीम आरिफ़ के साथ गुलज़ार

वो कहते हैं, " नाटक ‘लकीरें’ में सीमा पर तैनात चौकीदार को न छुट्टी मिल रही है, न ही इतनी तनख्वाह कि वो अपने घर की मरम्मत करा सके. पात्र कहता है कि महंगाई तो इतनी बढ़ गई है, लेकिन सुना है कि संसद में खाना सस्ता मिलता है."

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Other

नाटक में कविताओं के इस्तेमाल को लेकर वो कहते हैं, "नज़्मों से आसानी होती है और कभी ज़रूरत पड़े तो गुलज़ार साहब लिख देते हैं. 'लकीरें' में उन्होंने तीन नज़्में लिखीं, जिनमें एक से नाटक शुरू होता है और 'लकीरें' से ख़त्म होता है."

यह नज़्म कुछ यूं है-

''लकीरें हाथ में थीं तो मुक़द्दर थीं,

इन्हें हम बन्द रखते थे!

ज़मीनों पर बिछीं तो फिर समंदर, मुलक, घर, आंगन सभी को काटती गुज़रीं!"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>