लम्हों में होती है ज़िंदगी: गुलज़ार

सुखविंदर, गुलज़ार, ए आर रहमान

फ़िल्म 'आनंद' में कैंसर से जूझ रहे राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन से कहते हैं, "मौत तो एक पल है. मैं उस एक पल के डर से आने वाले लाखों पल का लुत्फ़ क्यों ना उठाऊं. जब तक ज़िंदा हूं, मरा नहीं. जब मर गया, तो साला मैं ही नहीं."

FIX31464996गुलज़ार को बेहद क़रीब से जानने वाले लोगों की नज़रों में कैसा है उनका व्यक्तित्व? उनकी बेटी की नज़रों में वो कैसे पिता हैं.गुलज़ार: जन्मदिन पर ख़ास कहानियांगुलज़ार: जन्मदिन पर ख़ास कहानियांगुलज़ार को बेहद क़रीब से जानने वाले लोगों की नज़रों में कैसा है उनका व्यक्तित्व? उनकी बेटी की नज़रों में वो कैसे पिता हैं.गुलज़ार: जन्मदिन पर ख़ास कहानियां2014-03-29T16:07:48+05:302016-08-18T16:15:04+05:302016-08-18T16:15:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ये संवाद लिखा था गुलज़ार ने और असल ज़िंदगी में भी उनका यही फ़लसफ़ा है.

<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2014/05/140421_meghna_gulzar_vm.shtml" document-type="audio"> (गुलज़ार पर बेटी मेघना)</documentLink></bold>

वो कहते हैं, “ज़िंदगी लम्हों को जोड़ कर बनाई जा सकती है, बरसों की नहीं होती. हासिल तो वो लम्हे ही हैं. उसी में मुझे ज़िंदगी के आसार ज़्यादा नज़र आते हैं बजाय कि किसी बड़े फ़लसफ़े के.”

शायद इसीलिए गुलज़ार ख़ुद को चिंतक नहीं मानते. वो कहते हैं, “मैं कोई फ़िलोसॉफ़र नहीं हूं. मेरे दिमाग़ में बहुत ज़्यादा नहीं है लेकिन दिल में है, इसलिए महसूस ज़्यादा करता हूं और सोचता कम हूं.”

बिमल रॉय की छाप

अंगूर

इमेज स्रोत, Gulzar

निर्देशक बिमल रॉय के सहायक की तरह फ़िल्मी करियर शुरु करने वाले गुलज़ार कहते हैं कि उनकी फ़िल्मों में बिमल रॉय की छाप है.

<bold><documentLink href="/hindi/multimedia/2014/05/140502_deepti_naval_gulzar_vm.shtml" document-type="audio"> (सुनिए गुलज़ार पर दीप्ति नवल की राय)</documentLink></bold>

उन्होंने कहा, “बिमल रॉय की छाप यक़ीनन मेरी फ़िल्मों में नज़र आती है. उनके तक़रीबन सभी असिस्टेंट्स का भी यही हाल है. बिमल रॉय की ही तरह तक़रीबन सभी ने साहित्य को अपनी फ़िल्मों का आधार बनाया, चाहे वो बासु भट्टाचार्य हों या हृषिकेश मुखर्जी. मैंने भी साहित्य से कहानियां ली हैं. हां, चुनाव और इज़हार हर शख़्स का अपना अलग होता है.”

कहानी, गीत, संवाद, शायरी- साहित्य की लगभग विधा में धाक रखने वाले गुलज़ार ने आज तक कोई उपन्यास नहीं लिखा है.

इसकी वजह पूछने पर उनका कहना था, “कोशिश तो की थी लेकिन हो नहीं पाया. मुझसे वो फ़ैलाव नहीं होता. 20-30 पन्नों में कहानी ख़त्म हो जाती है, तो 100 पन्ने कैसे बनें. मैंने अपने लिखने का कोई फ़ॉर्मूला नहीं बना रखा, मैं बस ऐसा ही करता हूं.”

मेंटल ब्लॉक

गुलज़ार

इमेज स्रोत, Hoture Images

गुलज़ार मानते हैं कि एक लेखक के लिए ‘मेंटल ब्लॉक’ होना बहुत आम बात है. लेकिन क्योंकि उनके पास अभिव्यक्ति के बहुत सारे माध्यम हैं इसलिए ऐसा होने पर वो एक नहीं तो दूसरे माध्यम से ख़ुद को व्यक्त कर लेता हैं.

STYलम्हों में होती है ज़िंदगी: गुलज़ारलम्हों में होती है ज़िंदगी: गुलज़ारदार्शनिकों जैसी सोच रखने वाले गुलज़ार अपने आपको फिलॉसफर मानने से साफ़ इनकार करते हैं और कहते हैं कि वो दिमाग़ से नहीं दिल से सोचते हैं.2014-05-02T21:51:08+05:302014-05-02T22:14:40+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वो कहते हैं, “ऐसा तो होता है लेकिन छह-सात महीने तक न लिख पाऊं, ऐसी अय्याशी की गुंजाइश मेरे पास नहीं है. मैं एक लेखक हूं और ये मेरी कमाई का ज़रिया है. अगर लिखूंगा नहीं तो खाऊंगा कहां से.”

अविभाजित भारत के पंजाब (अब पाकिस्तान) में जन्मे गुलज़ार के लिए विभाजन की त्रासदी एक न भुलाने वाला एहसास है.

उन्होंने कहा, “विभाजन मेरी लेखनी का बहुत अहम हिस्सा है क्योंकि बहुत शुरुआती ज़िंदगी में वो दौर देखा और उसका असर आज तक है. आज भी कहीं सांप्रदायिक दंगे देखता हूं, तो मुझे विभाजन की ही याद आती है और उससे तक़लीफ़ होती है.”

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉइड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पेज</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> से भी जुड़ सकते हैं)