गुलज़ार की 10 बेहतरीन फ़िल्में!

गुलज़ार की प्रतिभा सिर्फ़ शायरी और गानों के ज़रिए नहीं बल्कि फ़िल्मों के ज़रिए भी सामने आई है. एक नज़र गुलज़ार निर्देशित कुछ यादगार फ़िल्मों पर.

परिचय
इमेज कैप्शन, 1972 में गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म आई 'परिचय'. फ़िल्म की कहानी लेखक राज कुमार मैत्रा के बंगाली उपन्यास 'रंगीन उत्तरैण' पर आधारित थी. फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई जीतेंद्र, जया बच्चन, प्राण और संजीव कुमार ने. इसकी एक शिक्षक और छात्रों के रिश्तों पर आधारित है.
मौसम
इमेज कैप्शन, गुलज़ार द्वारा लिखी एवं निर्देशित की गई फ़िल्म 'मौसम' साल 1975 में आई. ये फ़िल्म लेखक ए जे क्रोनिन के उपन्यास 'द जुडास ट्री' पर आधारित है. इस फ़िल्म के लिए गुलज़ार को बतौर निर्देशक फ़िल्मफ़ेयर मिला और इसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.
लेकिन
इमेज कैप्शन, 'लेकिन' साल 1990 में आई. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में थे विनोद खन्ना, अमजद ख़ान और डिंपल कपाड़िया. इस फ़िल्म के एक गीत के लिए गुलज़ार को राष्ट्रीय पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेयर मिला.
कोशिश
इमेज कैप्शन, 'कोशिश' साल 1972 में आई. इस फ़िल्म में मूक और बधिर जोड़े की कहानी को गुलज़ार ने बड़ी ही संजीदगी से लिखा और इसका निर्देशन भी किया. इस फ़िल्म की पटकथा के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा भी गया. फ़िल्म में संजीव कुमार और जया भादुड़ी की मुख्य भूमिका थी.
किताब
इमेज कैप्शन, 'किताब' बच्चों की मनोवृति को समझती एक फ़िल्म थी जिसका निर्देशन गुलज़ार ने किया. ये फ़िल्म 1977 में आई थी. इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में थे उत्तम कुमार, विद्या सिन्हा, मास्टर राजू और दीना पाठक.
'किनारा'
इमेज कैप्शन, गुलज़ार निर्देशित 'किनारा' साल 1977 में आई. इस फ़िल्म में जीतेंद्र, हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र मुख्य भूमिका में थे.
ख़ुशबू
इमेज कैप्शन, 'ख़ुशबू' साल 1975 में आई जिसका निर्देशन गुलज़ार ने किया. इसकी कहानी शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय की कहानी 'पंडित माशय' पर आधारित है. फिल्म में मुख्य भूमिका में थे जीतेंद्र, हेमा मालिनी और सारिका.
इजाज़त
इमेज कैप्शन, साल 1987 में प्यार, धोखा और रिश्तों के ऊपर गुलज़ार ने फ़िल्म 'इजाज़त' बनाई. फ़िल्म के एक गीत के लिए गुलज़ार को फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी मिला. फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई नसीरुद्दीन शाह, रेखा और अनुराधा पटेल ने.
अंगूर
इमेज कैप्शन, 'अंगूर' साल 1982 में बनी एक कॉमेडी फ़िल्म थी. ये फ़िल्म शेक्सपियर की कहानी 'द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' आधारित है. फ़िल्म में संगीत राहुल देव बर्मन ने दिया था और इसमें मुख्य भूमिका निभाई अरुणा ईरानी, संजीव कुमार, मौशमी चटर्जी, देवेन वर्मा और दीप्ति नवल ने.
आंधी
इमेज कैप्शन, साल 1975 में आई फ़िल्म 'आंधी'. इस फ़िल्म के लिए गुलज़ार को फ़िल्मफ़ेयर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया. इस फ़िल्म में थे संजीव कुमार, सुचित्रा सेन, रहमान और ओम प्रकाश. ये फ़िल्म उस वक़्त ख़ासे विवाद में फंसी थी क्योंकि आरोप लगाया गया कि फ़िल्म की कहानी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है.