एंड्रायड पर फ़ोन कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?

इमेज स्रोत, AFP
पूरी जानकारी समझने के लिए या बातचीत को संभालकर रखने के लिए आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. अगर आपको अपने एंड्रायड फ़ोन पर कॉल रिकॉर्ड करने हैं तो उसके अलग-अलग तरीके हैं. आप फ़ोन पर भी रिकॉर्ड कर सकते हैं और ऐप डाउनलोड भी कर सकते हैं. ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर (एसीआर) नाम का ऐप आपकी बिज़नेस की ज़रूरतों के लिए काफी हो सकता है. इसको आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपको स्टोरेज के लिए ज़्यादा जगह चाहिए तो करीब 400 रुपए में इसके पेड ऐप को भी आप डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपके सभी कॉल इस पर रिकॉर्ड हो सकते हैं.
क्लाउड पर भी सेव कर सकते हैं रिकॉर्डिंग

इमेज स्रोत, Getty
अगर आप चाहें तो चुने हुए नाम को रिकॉर्ड नहीं भी कर सकते हैं. ज़्यादातर स्मार्टफ़ोन के लिए एसीआर के फ्री वर्ज़न से काम चल जाएगा लेकिन अगर आप ऐप खरीदते हैं तो ऑटोमैटिक क्लाउड पर आपकी रिकॉर्डिंग का बैक-अप मिल सकता है. ऐसे दूसरे भी फीचर इसमें मिलेंगे. एसीआर के अलावा, एचटीसी-वन इस्तेमाल करने वालों के लिए <link type="page"><caption> लाइन एक्सपोज्ड</caption><url href="(http://repo.xposed.info/module/kz.virtex.htc.tweaker)" platform="highweb"/></link> नाम का ऐप बढ़िया होगा.
जबकि सोनी एक्सपीरिया के लिए <link type="page"><caption> एक्स रिकॉर्डर</caption><url href="(http://repo.xposed.info/module/com.haoutil.xposed.xrecorder)" platform="highweb"/></link> अच्छा काम करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








