घर के कोने-कोने तक वाई-फ़ाई पहुंचाएं

इमेज स्रोत, thinkstock
अपने घर के वाई-फ़ाई का कैसे आप पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ज़रूरी है कि घर के हर कोने में वाई-फ़ाई सिग्नल पहुंचे.
उसके लिए आप क्या कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं.
अपने घर पर राऊटर को ज़मीन पर नहीं, बल्कि किसी ऊंची जगह पर रखिए. अगर संभव हो तो घर के बीच के हिस्से में राऊटर रखिए ताकि सिग्नल घर के हर हिस्से में पहुँच सके.
जगह बदलें
वाई-फ़ाई राऊटर के आस-पास अगर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान रखें हों तो उनकी जगह बदल दें.
घर का कॉर्डलेस लैंडलाइन फ़ोन राऊटर के पास नहीं रखना चाहिए. अगर बहुत ज़्यादा तारें वाई-फ़ाई राऊटर के पास से गुज़र रही हों तो उससे भी राऊटर की क्षमता पर फ़र्क़ पड़ता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कई लोग अपने वाई-फ़ाई राऊटर के लिए सिग्नल एक्सटेंडर भी ख़रीदते हैं. अगर आपका घर बड़ा है या वाई-फ़ाई राऊटर घर के कोने में लगा है तो ऐसे एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर एक वाई-फ़ाई राऊटर से आपके घर में सिग्नल की दिक़्क़त है तो दूसरा राऊटर रखना अच्छा विकल्प हो सकता है.
दो ब्रॉडबैंड कनेक्शन से आपकी परेशानी एक बार में हर समय के लिए दूर हो जाएगी लेकिन ज़ाहिर है कि इसके लिए दोगुना पैसा देना होगा.
अगर आप दोनों कनेक्शन ले रहे हों तो दो अलग-अलग कंपनियों से लें ताकि अगर एक थोड़ी देर के लिए ख़राब भी हो जाए तो दूसरा चलता रहे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













